अमेठी: केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी का 9 व 10 मई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम है। सांसद 9 मई को दोपहर 12:30 बजे विकासखंड जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दिछौली में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगीं इसके उपरांत 3:20 बजे विकासखंड मुसाफिरखाना की ग्रामपंचायत दादरा तथा सांय 6:00 बजे विकासखंड संग्रामपुर की ग्राम पंचायत करनाईपुर में आयोजित जन चौपाल में प्रतिभाग करेंगीं। इसके उपरांत एचएल गेस्ट हाउस मुंशीगंज में रात्रि विश्राम करेंगीं। दिनांक 10 मई को प्रातः 10:00 बजे जयपुरिया स्कूल गौरीगंज का उद्घाटन करेंगी तथा छात्र छात्राओं को टेबलेट का वितरण करेंगीं साथ ही पीएम स्वनिधि योजना एवं स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगीं, इसके उपरांत दोपहर 1:00 बजे विकासखंड बहादुरपुर की ग्राम पंचायत ओदारी में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद 02:30 बजे दाउदनगर में पेट्रोल पंप का शुभारंभ करेंगीं उसके बाद सांसद महोदया दिल्ली के लिए रवाना होंगी।