मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली व बच्चों ने मानव श्रंखला द्वारा “ वोट फॉर यूपी” की आकृति बनाई गयी

0
324

मनीष अवस्थी


रायबरेली हरचन्दपुर। स्थित बाबू एल. पी. एस. पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पूरे जोश के साथ मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया है जिसमे बच्चों ने *मानव श्रंखला द्वारा “वोट फॉर यूपी” की आकृति बनाई और जागरूकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाली जिसमें बच्चों ने बच्चों ने “आधी रोटी खाएंगे वोट डालने जाएंगे”, “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो”, “चाची चाचा तुम मत घबराना तुम वोट डालने जरूर जाना”, “हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई मिलकर सब वोट करना भाई” इन नारों के साथ बच्चों ने ग्रामीण वासियों को चुनाव के लिए सचेत किया और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए उन्हें प्रेरित किया जिसमें विद्यालय के एक छात्र सचिन ने अपने अभिभाषण द्वारा बच्चों को ग्रामीण वासियों को अपने मतदान के अधिकार के बारे में समझाने की कोशिश की विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सपना श्रीवास्तव ने बच्चों को मताधिकार का प्रयोग और उसकी आवश्यकता के बारे में समझाया और कहां कि आप सभी अपने परिवार और घर के सभी सदस्यों को 23 फरवरी के दिन उनके मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जरूर प्रेरित करें और विद्यालय के विशेष सलाहकार विकास श्रीवास्तव ने लोकतंत्र में अब प्रायः सारी राजनीतिक गतिविधियां वोटों के गणित पर ही आधारित होकर संचालित होने लगी हैं। लोकहित की बात पीछे छूट गई है। अब अक्सर चतुर-चालाक राजनीतिज्ञ जनता का मत चुनाव के अवसर पर पाने के लिए अनेक प्रकार के सब्जबाग दिखाया करते हैं। जनता को तरह-तरह के आश्वासन और झांसे भी दिया करते हैं। अब यह मतदाता पर निर्भर करता है कि वह उनके सफेद झांसे में आता है कि नहीं, इसे इस परम्परा की एक सीमा भी कहा जा सकता है। फिर भी निश्चय ही आज का मतदाता बड़ा ही जागरूक, सजग और सावधान है। वह लोकतंत्र और चुनाव दोनों का अर्थ और महत्त्व भली प्रकार समझता है। अतः चुनाव के अवसर पर वह सही व्यक्ति को वोट देकर लोकतंत्र की रक्षा तो कर ही सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण भी उपस्थित राखी, अनन्या, तस्नीम, मोनिका, गरिमा, समिया, माया, श्रद्धा, नेहा, पारुल, आरती, आनंद आदि उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.