रायबरेली। सलोन तहसील क्षेत्र स्थित मटका एक ऐसा ग्राम सभा जहां पर छः माह के अंतराल में अब तक चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल मंगलवार को मटका ग्राम सभा के पूरे रुद्र गांव में हड़कंप उस समय मचा जब सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शल फांसी के फंदे से शव लटकते हुए मिला मृतका का नाम माधुरी है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष है जो कि घर में मां के साथ अकेली थी लोग युवती को मानसिक विक्षिप्त भी बता रहे हैं अभी महज चार दिन पूर्व भी एक विवाहिता ने इसी मटका ग्राम सभा में ही फांसी लगाई थी इस ग्राम सभा में छः माह के अंदर यह चौथी आत्महत्या कि घटना है।