रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुल्तानपुर/लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ- वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेदूपारा गांव में अनियंत्रित कार संख्या UP 32 CV 9656 ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कुछ दूर जाने के पश्चात अनियंत्रित कार एक गड्ढे में जा गिरी मौका पाकर कार सवार फरार हो गए। जिससे मोटरसाइकिल संख्या UP44 Q 2302 पर सवार अवधेश पुत्र दयाराम उम्र लगभग 30 वर्ष और गीता पत्नी राजबहादुर उम्र लगभग 28 वर्ष को गंभीर चोटें अाई। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से सीएससी लंभुआ में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।