मनीष अवस्थी
रायबरेली। विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों की बात की जाए तो वह सड़कों से लेकर सोशल मीडिया तक चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा सीट इस समय हॉट सीट बन गई है। इसका कारण है यहां पर भाजपा द्वारा उतारे गए प्रत्याशी अमरपाल मौर्य। जिन्होंने कुछ ही समय में यहां के समाजवादी पार्टी के सिटिंग विधायक मनोज पांडे को कड़ी टक्कर दे डाली है। ट्विटर की बात की जाए तो #Unchaharwithamarpal # टैग इस समय देश मे नम्बर 2 पर ट्रेडिंग कर रहा है। जिस पर लगातार ट्वीट पर ट्वीट हो रहे हैं। आपको बता दें कि भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के जाने के बाद भाजपा ने मौर्य बिरादरी से अमरपाल मौर्य को ऊंचाहार विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया । भाजपा ने इस कदम से एक तीर से दो शिकार किए ।एक तो भाजपा में एक मौर्य नेता सामने आया। वही ऊंचाहार से सपा के सेटिंग विधायक को कड़ी टक्कर भी दे डाली। यहां पर लगातार भाजपा के स्टार प्रचारक आ रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अनुप्रिया पटेल, साक्षी महाराज, अमित शाह योगी आदित्यनाथ कुछ ऐसे बड़े नाम हैं जो अमरपाल मौर्य के चुनाव प्रचार के लिए ऊंचाहार में धुआंधार प्रचार कर चुके हैं या करने वाले हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक को भाजपा ने कड़ी चुनोती दे डाली है जिससे पर पाना मुश्किल हो गया है।