ऊंचाहार – कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने बुधवार को ऊंचाहार ब्लाक के दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा मे कहा कि अन्य पार्टियां जाति धर्म को लेकर कटुता की बात करके आपका वोट हासिल करना चाहती है , जबकि कांग्रेस विकास की और ऊंचाहार क्षेत्र के कल्याण की बात करती है ।
क्षेत्र के गांव हटवा , पाइंदा पुर , सवैया हसन , दौलतपुर , नाजेपुर , वंशपुर , निमावर , हुल्ला का पुरवा , रामगढ़ , ऐहारी , बूढ़े बाबा , लक्ष्मी गंज , धमोली , माहे पासी किला , उसरैना , रामपुर , धौरहरा , खिली का पुरवा आदि गांवों में कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि आज ऊंचाहार का जो भी विकास हुआ है , वो कांग्रेस ने किया है । ऊंचाहार में एन टी पी सी की स्थापना , ऊंचाहार से सीधे दिल्ली के ट्रेन सेवा , पूरे क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहरों का जाल कांग्रेस सरकार ने किया है । जबकि अन्य दलों के लोगों ने केवल ऊंचाहार को लूटा है , यहां के लोगों को छला गया है । अतुल सिंह ने कहा कि आपकी समस्या का हल आपके गांव और क्षेत्र के रहने वाला मेरे जैसा उम्मीदवार ही कर सकता है । बाहरी लोग केवल आपका वोट लेंगें और फिर आपको पांच साल लूटेंगे । इसलिए आप सब मिलकर कांग्रेस को वोट दें । इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र के बूढ़े बाबा मंदिर में भगवान शिव पर प्रसाद चढ़ाकर पूजा अर्चना भी किया । एवं आशीर्वाद लिया इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे