भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज सभी वर्ग खुशहाल : सुधा द्विवेदी

0
216

मनीष अवस्थी


रायबरेली। भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज सभी वर्ग खुशहाल है। योगी सरकार के कार्यकाल में जो विकास कार्य हुए हैं उसी के कारण लोग भाजपा से जुड़ चुके हैं। यह बात भाजपा नेत्री सुधा द्विवेदी ने जेनेवा कटवा, खजूर गांव सहित आधा दर्जन गॉंवों में जनसंपर्क अभियान में लोगों से कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक सपा व बसपा की सरकारों ने सिर्फ खास वर्गों के लिये ही काम किया जबकि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर प्रदेश का विकास किया। 2017 से पहले यूपी की पहचान क्राइम प्रदेश के तौर पर थी। हर तरफ गुंडे व अपराधियों का बोलबाला था। लेकिन जब से योगी जी ने प्रदेश की कमान संभाली है अपराधी या तो जेल में हैं या फिर मारे जा चके हैं। अपराधियों ने जो संपत्ति अवैध तरीके से अर्जित करके बनाई थी उसपर सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया जिससे अपराधियों की कमर टूट चुकी है। इस मौके पर राजन कुमार तिवारी, राजेश कुमार तिवारी, बाबू शंकर मिश्रा, सुरेन्द्र कुमार दीक्षित, कुलदीप तिवारी, उद्देश्य अवस्थी, अरुण शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.