मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के थाना गेट के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूटी सवार को बचाने में ट्रक और कार की टक्कर हो गई जिससे कार और ट्रक दोनों पलट गए कार व ट्रक चालक समेत लगभग 4 लोग घायल हो गए हैं जिनको नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर दो की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक मनोज कुमार ऊंचाहार से लखनऊ जा रहा था वह जैसे ही हरचंदपुर थाना गेट के पास पहुंचा सामने से एक स्कूटी सवार आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक कार से जा टकराई जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया वही कार भी पलट गई, ट्रक चालक मनोज कुमार निवासी लालगंज व कार सवार खुशमुदा खातून निवासी अलीमिया कालोनी व गौसिया परवीन निवासी रायबरेली घायल हो गए साथ ही स्कूटी सवार मणिकांत तिवारी निवासी हरचंदपुर भी घायल हुए, वही खुशमुदा खातून व गौसिया परवीन की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, थानाध्यक्ष उरेश सिंह ने बताया कि ट्रक कार की टक्कर में 4 लोग घायल हुए थे सभी को अस्पताल भिजवा दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।