मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। थाना क्षेत्र के प्यारेपुर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक व साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी वहीं पास में खड़े रायबरेली जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहे युवक को भी बोलेरो ने टक्कर मारी जिससे बाइक सवार दंपत्ति वह साधन का इंतजार कर रहे युवक को गंभीर चोट आने के बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टर की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि श्यामू व उनकी पत्नी माया देवी निवासी कन्नावा किसी काम से बराइन जा रहे थे वह जैसे ही प्यारेपुर के पास खड़े हुए वह वहीं पर राजाराम निवासी रुस्तम खेड़ा रायबरेली जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा था तभी लखनऊ की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो ने साधन का इंतजार कर रहे राजाराम व बाइक सवार दंपत्ति को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए लेकिन अगर बात करें वही तो बाइक सवार दंपत्ति के साथ एक 3 साल का मासूम प्रिंस था उसे खरोच तक नहीं आई फिलहाल तीनों घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया लेकिन उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है जहां उनका इलाज चल रहा है थानाध्यक्ष उरेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।