सलोन रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या के मामले में नामजद तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। क्षेत्र के कोडरी गांव में बीते दिनों एक बुजुर्ग को मामूली बात पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें 8 लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें से मुख्य आरोपी को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।वहीं बुधवार को तीन अभियुक्त श्री राम पुत्र सुखदेव निवासी कोडरी, अर्जुन पुत्र पंचम निवासी कोडरी, बब्लेश पुत्र रामाआसरे निवासी केमूपुर थाना सलोन को प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी, उप निरीक्षक विवेक कुमार त्रिपाठी, कांस्टेबल सर्वेश यादव, कांस्टेबल आनंद चौहान, कांस्टेबल आनंद कुमार दक्ष ने सलोन कस्बा स्थित बस अड्डा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।