मनीष अवस्थी
रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। लगातार उतर प्रदेश में निकल रहे कोरोना मरीजों को लेकर जहा एक तरफ सरकार पूरी तरह अलर्ट है बाजार ऑफिस दुकान हाट सभी जगहों पर मास्क लगाकर निकलना अनिवार्य कर दिया है वही दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना के मरीजो को लेकर मन्दिरो को बन्द करने के आदेश कर दिए है।
आपको बता दे कि इस वर्ष नागपंचमी को लगने वाला मेला कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार स्थगित रहेगा मन्दिर कमेटी के अनुसार रविवार को नागपंचमी पर आस्तिक स्वामी मंदिर के कपाट व सभी मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए है तथा मन्दिर कमेटी के कार्यताओं ने लोगो से अपील की आप सभी घर पर ही बाबा का पूजन अर्चन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे भीड़भाड़ वालो जगहो पर न जाये, सावधानी बरतें सुरक्षित रहें।