रायबरेली हरचंदपुर। (मनीष अवस्थी) थाना क्षेत्र के टांडा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटकता मिला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
दरअसल टांडा निवासी शीतला प्रसाद का बेटा अर्जुन उम्र लगभग 22 वर्ष का शव घर के अंदर पंखे से रस्सी के सहारे लटकता देखकर परिवार में कोहराम मच गया देखते ही देखते वहां लोगों का जमावड़ा लग गया परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरवा का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है चौकी इंचार्ज गुलूपुर गोपाल मिश्रा ने बताया देर रात सूचना मिली थी युवक ने आत्महत्या कर ली है शव को पंचायतनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।