हरचंदपुर रायबरेली। (मनीष अवस्थी) थाना क्षेत्र के कंदौरा गांव में देर रात एक युवक को चोरी के जुर्म में ग्रामीणों ने जमकर पीटा व उसके हाथ पैर बांधकर कपड़े उतरवाकर उस पर थप्पडो की बौछार की पास में खड़े लोगों ने भी इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और वही देर रात युवक को पुलिस को सौंप दिया फिर हाल ग्रामीणों ने युवक को भैंस चोरी के आरोप तालिबानी जैसी सजा दी क्या इस तरह कपड़े उतरवाकर क्या ग्रामीणों को मारने का अधिकार या कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार था यह जांच का विषय है फिरहाल गग्रामीणों ने तहरीर थाने में दी कि युवक भैंस चोरी करने आया था और भैंस चोरी करते समय युवक को रंगे हाथ पकड़ा गया था जिसने अपना नाम आशीष पुत्र सतीश निवासी गोझारी बताया है जिसके बाद पुलिस ने उस पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए युवक को जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि भैंस चोरी करने आए युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा है युवक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।