मनीष अवस्थी //रायबरेली। प्रदेश में योगी सरकार ने अपराधों पर नियंत्रण किया है और अपराधियों को उचित स्थान पर पहुंचाया गया है।यह कहना है एससी एसटी आयोग उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ रामबाबू हरित का।उनका कहना है कि योगी सरकार ने अपराधों पर नियंत्रण किया है।चौबीस करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में अगर छिटपुट घटनाएं होती भी हैं तो उनका सही निस्तारण किया जाता है।रायबरेली में अनुसूचित जाति से जुड़े मामलों की समीक्षा करने पहुंचे डॉ रामबाबू हरित ने कहा कि वह सीधे भी पीड़ितों से मिल कर उनकी समस्या को समझने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि योगी सरकार में एससी एसटी के प्रति होने वाले अपराध कम हुए हैं।हालांकि वह मानते हैं कि 24 करोड़ आबादी वाले प्रदेश छिटपुट अपराध हो रहे हैं लेकिन इसे लेकर तुरंत कार्रवाई भी की जा रही है।