मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। कंडौरा गांव के सक्रिय टीबी खोज अभियान का औचक निरीक्षण करते लखनऊ से आई टीम
रायबरेली कंडौरा गांव के सक्रिय टीबी खोज अभियान का औचक निरीक्षण करने लखनऊ से आए राज्य लेखाकार विकास गौतम पहुंचे करीब 1 घंटे तक घर घर जाकर सघन जांच की इस दौरान डिस्टिक प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर अभय मिश्रा जिला लेखाकार अनिल श्रीवास्तव वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र मौजूद रहे विकास गौतम ने टीम को दिशा निर्देश देते हुए बताया कि सरकार की नीतियों को आप सभी घर-घर तक पहुंचाएं ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी के सपना हम सब 2025 तक साकार कर सकें वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक करुणा शंकर मिश्र ने कहा बलगम की जांच बिल्कुल निशुल्क है इलाज के दौरान ₹500 प्रतिमाह भी दिया जाएगा इस मौके पर सुपरवाइजर प्रेमलता आशा प्रेम शुक्ला एवं नीलम मौके पर मौजूद रही।