रिपोर्ट कपिल तिवारी
सलोन रायबरेली।मामूली कहासुनी के बाद दबंगों का कहर एक परिवार पर टूट गया। लाठी-डंडों से लैस दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। किसी के सर में गंभीर चोटें आई,तो किसी का हाथ टूट गया। शोर मचाने पर पहुंचे लोगों के डर से दबंग गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कोतवाली क्षेत्र के अजीजाबाद मजरे बसनगंज निवासी ओम प्रकाश पुत्र रामदयाल ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देते हुए बताया की अमित पासी,सत्यम पासी,पंकज पासी समेत लगभग दो दर्जन अज्ञात लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब वादी अपने पिता की तेरही के कार्यक्रम में व्यस्त था। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने रामदयाल,रोहित व शिव प्रकाश के साथ मारपीट की। जिसमें ओमप्रकाश के सर में गंभीर चोट आई।वहीं रोहित का हाथ टूट गया। साथ ही शिव प्रकाश के आंख व चेहरे पर गंभीर चोटें आई। कोतवाली प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि वादी की तहरीर पर आईपीसी की धारा 147,148,307,325,504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।