सूची सलोन रायबरेली। यातायात नियमों का पालन न करना हादसे का कारण बन रहा है।जिसमें एक तेज रफ्तार कार का कहर इस कदर रहा की दो दुकानों को टक्कर मारते हुए मंदिर को छतिग्रस्त कर दिया।हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।वही कार सवार लोग बाल-बाल बच गए हैं।सलोन कोतवाली क्षेत्र के सूची चौराहे पर सुबह करीब पांच बजे दिल्ली नंबर की भारत सरकार लिखी कार अनियंत्रित होकर सुशील पान भंडार व निरंजन की मोबाइल शॉप की दुकान को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन हनुमान मंदिर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।जिससे दुकानों सहित मंदिर में भारी नुकसान हो गया।दुर्घटना देख लोग मौके पर पहुंचे हालांकि कार सवार लोग सुरक्षित थे।वही दुर्घटनाग्रस्त कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया।कार चालक सुनील कुमार ने बताया दोस्त के साथ दिल्ली से जौनपुर जा रहे थे। इसी दौरान सूची चौराहे पर ट्रक से बचने के चक्कर में कार बेकाबू हो गई और दुकानों को तोड़ती हुई हनुमान मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।इसके बाद कार सवार ने नुकसान की भरपाई कर समझौता कर लिया।