बछरावां रायबरेली। (ऋषी मिश्रा ) जी हां जहां एक ओर देश के मुखिया नरेंद्र मोदी राष्ट्र को डिजिटल इंडिया बनाने की बात कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके ही कुछ नुमाइंदों के द्वारा उनके इस प्रयास पर पूर्ण रूप से पानी फेरने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक वाक्या विद्युत उपकेंद्र बछरावा में देखने को मिला जब अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं को लेकर विद्युत उपकेंद्र बछरावा समय लगभग 11:30 बजे पहुंची, तो अवर अभियंता कक्ष की कुर्सियां पूर्ण रूप से खाली दिखी और जब व्यापार मंडल अध्यक्ष विजयपाल यादव द्वारा अवर अभियंता अजय कुमार सैनी के दूरभाष नंबर 9415792354 फोन लगाया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ था। जिसके पश्चात अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा विद्युत उप केंद्र बछरावां पर विद्युत विभाग मुर्दाबाद व बछरावां जेई मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। ताज्जुब की बात तो यह रही कि 33/11KV विद्युत उप केंद्र बछरावां मे लगे बोर्ड पर पदनाम तो अंकित थे परंतु उस बोर्ड पर से मोबाइल नंबर गायब मिले। अवर अभियंता के उपस्थित न होने पर जब व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने वहां पर उपस्थित एक कर्मचारी से बात की तो उन्होंने कहा कि आप जेई साहब से बात कर लीजिये मैं नहीं जानता कि वह कहा पर है। अब ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत को चरितार्थ कर रहा विद्युत उपकेंद्र बछरावां के कर्मचारी व अधिकारी कब तक अपनी क्रिया और प्रतिक्रिया में परिवर्तन करते हुए नजर आएंगे।