अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह द्वारा 26 मार्च क़ो जारी पत्र पर गंभीर ग्राम प्रधानों ने अमल में लाना शुरू कर दिया है। जारी पत्र क़े माध्यम से जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी ग्राम प्रधानों एवं सचिवो क़ो निर्देशित किया था की किसी भी गांव में नोवेल कोरोना वायरस से बचाव क़ो लगाए गए लाकडाउन की स्थिति में गरीब की मौत भुखमरी से ना होने पाए। जिसके लिए जिला पंचायत राज अधिकारी ने परिषदीय रसोईयों की मदद से गांव में भिखारी, असहाय, जरूरतमंद एवं दिव्यांग लोगो क़ो भोजन पहुंचाने का जिम्मा प्रधान क़ो सौपा था। जिसके तहत विकासखंड में इसकी शुरुआत चंदापुर गांव से की गयी। प्राथमिक विद्यालय चंदापुर क़े प्रधानाचार्य सुरेंद्र शर्मा एवं प्रधान बृजलाल, सचिव मनोज कुमार द्वारा रसोइयों से भोजन बनवा कर 5 जरूरतमंदो तक भोजन पहुंचाया गया। चंदापुर पंचायत मित्र उपेंद्र पाल ने बताया की ऐसे गांव में और लोगो क़ो चिन्हित किया जा रहा जिससें भुखमरी से गांव में किसी की मौत ना होने पाए।