रायबरेली। (मनीष अवस्थी) ग़ाज़ियाबाद में स्कूली बच्चे की मौत के बाद शासन की सख्ती का असर रायबरेली में भी नज़र आ रहा है। यहां एआरटीओ प्रवर्तन मनोज कुमार की टीम लगातार ज़िले भर में स्कूली वाहन की जांच में लगी है। इसी कड़ी में आज एआरटीओ ने सेंट पीटर समेत अन्य निजी स्कूलों के पास वाहनों की जांच की। जांच के दौरान कई स्कूली वाहनों के परमिट और बीमा नदारद मिले तो कई जगह प्राइवेट वाहनों से बच्चों को ढोया जा रहा रहा। एआरटीओ ने कहा कि ऐसे सभी वाहनों को नियमता सीज किया जाना चाहिए लेकिन उनपर बच्चे बैठे थे इसलिए फिलहाल चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि अभियान चलाए जाने से अब तक 127 स्कूली वाहनों ने फिटनेस कराया है। बाकी जो बचे हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी को देखते हुए जांच के दौरान बेहाल हो रहे बच्चों को एआरटीओ ने फ्रूटी पिलाकर मानवता का परिचय भी दिया है।