रायबरेली सलोन। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी अपनी फरियाद लेकर उपजिलाधिकारी तक पहुंचे। किसी का राजस्व से जुड़ा मामला था तो कोई जमीन विवाद के मामले के हल के लिए पहुंचा था। उपजिलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को समाधान के लिए निर्देश दिया। इस दौरान 20 आवेदनपत्रों पर सुनवाई के बाद 2 मामलों का निपटारा मौके पर कर दिया गया। उपजिलाधिकारी दिव्या औझा ने सलोन तहसील मुख्यालय पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक जनसुनवाई की।तहसील पर सुबह 9.30 बजे ही एसडीएम और तहसीलदार पहुंच गए थे। तहसील पर लोगों की समस्या सुनने पहुंचे। कुल 20 फरियादियों ने शिकायती पत्र सौंपा। इसमें से दो शिकायत का निस्तारण उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही किया। जबकि अन्य 18 मामले विभिन्न विभागों को अग्रसारित कर दिया। उपजिलाधिकारी ने अफसरों को हिदायत दी कि वह तत्काल मौके पर जाकर मामलों का निपटारा करें। साथ ही इसे आईजीआरएस पोर्टल पर भी अपलोड कराएं। एक माह तक शिकायत पत्र पोर्टल पर फीड नहीं होने पर माना जाएगा कि कार्रवाई नहीं कि जा रही है। इस दौरान एसडीएम दिव्या औझा, ताहशीलदार अजय कुमार, क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह नायब ताहशीलदार तरुड कुमार कानून गो भुनेन्द्र कुमार समेत कई अधिकारी मौजूूद रहे।
रिपोर्ट कपिल तिवारी