नीतिका द्विवेदी
निगोहा में सरार्फ से बीस लाख की रंगदारी मांगने न देने पर जान से मारने की धमकी मामले में मंगलवार निगोहा पुलिस और सर्विलांस टीम धमकी देने वाले की तलाश में उन्नाव रायबरेली पहुची।उन्नाव में सर्विलांस और पुलिस टीम को हाथ कुछ नही लगा।वही सरार्फ का परिवार सहमा हुआ है।निगोहा पुलिस ने सरार्फ के परिवार की सुरक्षा के लिये दुकान और घर पर पुलिस बल तैनात कर दिया है।उधर मंगलवार को रायबरेली में अरुण सोनी से भी 50 लाख की रंगदारी मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आवाज सुनकर लोगो ने तपाक से कहा कही निगोहा रायबरेली में रंगदारी मांगने वाले बदमाश एक ही तो नही ?
निगोहा स्टेशन रोड पर रहने वाले शंकर सोनी कस्बे में लकी ज्वैलर्स के नाम से दुकान चलाते है।सोमवार की रात शंकर सोनी के मोबाइल पर एक फोन आया जिसमे उनसे नाम पूछने के बाद बदमाश ने बीस लाख रुपये की मांग की जिस पर सरार्फ ने कर्ज में डूबने की बात कही इस पर बदमाश ने जान से मारने की धमकी दी।इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले की जानकारी निगोहा थाने पहुचकर पुलिस को दी वही इसकी खबर पाकर सरार्फ एसोशिएशन के सदस्य भी निगोहा थाने पहुच गए और पुलिस से जल्द खुलासे की मांग करने लगे इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी इसके बाद अधिकारियों ने पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम को पड़ताल के लिए लगाया।वही मंगलवार को पुलिस और सर्विलांस की टीम धमकी देने वाले मोबाइल नम्बर के पते पर पहुची जहाँ पर नम्बर लेने वाले ने बताया एक साल पहले उसका सिम खो गया था।इसके बाद पुलिस और सर्विलांस टीम पूछताछ कर बैरंग वापस चली आयी।इंस्पेक्टर नन्द किशोर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस और सर्विलांस की टीमें पड़ताल में लगी हुई है।कुछ सुराग लगा है जल्द खुलासा किया जायेगा।