रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कपूरपुर मजरे जमुरावा गांव में रविवार क़ी सुबह युवक संजय यादव पुत्र अर्जुन यादव (22) क़ी हत्या किए जाने क़े बाद गांव क़े ही सड़क किनारे खंती में लाश मिलने से पूरा दिन क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। इस दौरान परिजनो क़ी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दो लोगो को नामजद कर मुकदमा पंजीकृत किया। पोस्टमार्टम क़े बाद घर आए मृतक युवक क़े शव का दाह संस्कार करने से मना कर परिजनो ने गांव में हंगामा कर दिया । इस दौरान परिजनो ने आरोपियों क़े गिरफ्तारी क़ी मांग पुलिस प्रशासन से क़ी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी नित्यानंद, एड़ीएम (एफआर) राम अभिलाष, उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी ने परिजनो को आरोपियों क़ी गिरफ्तारी जल्द किए जाने का आश्वासन दिया। इस दौरान चारो थानो क़ी फोर्स मौके पर मौजूद रही। फिलहाल मृतक क़े परिजनो ने शव का दाह संस्कार नही किया और प्रशासन को अगले दिन दाह संस्कार का भरोसा दिलाते हुए आरोपियों को पकड़ने एवं परिवार क़ी सुरक्षा क़ी मांग क़ी है।