संवाददाता- ऋषि मिश्रा
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक महीने नहीं चेक हो रहे हैं विद्युत मीटर
ग्रामीण उपभोक्ताओं को विद्युत बिल के नाम पर पड़ रही है दोगुनी से तिगुनी मार
बछरावां रायबरेली। जहां एक ओर केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार अनवरत डिजिटल इंडिया के सपने को पूर्ण रूप से साकार करने का काम कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ जिम्मेदार विभागों की वजह से सरकार के इस प्रयास पर पूर्ण रूप से कालिख पोतने का काम किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि क्षेत्र मे विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा पूर्ण रूप से विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात विद्युत कर्मचारी प्रत्येक महीने विद्युत बिल की रीडिंग निकालने गांव में नहीं पहुंचते हैं जिसके कारण विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल जमा करने के समय दोगुनी से तिगुनी रकम अदा करनी पड़ती है। इस समस्या को लेकर जब संवाददाता ने संबंधित विभाग के सीडीओ से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त समस्या को दृष्टिगत रखते हुए समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया जाएगा अब वह अपने-अपने क्षेत्र में जाकर उपभोक्ताओं को विद्युत मीटर की रीडिंग एवं पर्ची उपलब्ध कराएंगे।