मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली थाना क्षेत्र के भीरा में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 22 वर्षीय किशोरी का शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया, आनन फानन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखा तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था ग्रामीणों ने आनन-फानन कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर कुंडी से किशोरी का शव रस्सी के सहारे लटकता पाया गया जांच करने पर पता चला कि किशोरी प्रतिभा सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष और उसकी मां शिवपति दोनों घर पर अकेले ही रहते थे आज सुबह जब किशोरी की मां खेतों में चली गई तो प्रतिभा ने कमरे के अंदर से दरवाजा बंद किया और फांसी के फंदे से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फिरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया भीरा गांव में आत्महत्या की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।