बरेली। आज शाम संविदा कर्मचारी विवेक सक्सेना,लैब तकनीशियन जोकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोजीपुरा ,बरेली में कार्यरत थे , का निधन कोरोना संक्रमण से हो गया है।विवेक के दो छोटे बच्चे है और उनकी पत्नी कैंसर पीड़ित है, ऐसे हालातों में भी विवेक कोरोना मरीजों की सेवा में निरन्तर लगे हुए थे। अब विवेक के स्वर्गवास हो जाने से उनकी पत्नी जोकि कैंसर पीड़ित हैं और दो बच्चों की देखरेख कैसे होगी। सरकार को ऐसे संविदा कर्मियों जो कि इस कठिन समय में भी कटिबद्ध होकर कोरोना से युद्ध में डटे हुए हैं, की तरफ मुखातिब होकर उनकी मांगों को मानकर नियमितीकरण या अन्य लाभ जो सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं देने चाहिए। विवेक के परिवार को सरकार द्वारा हर तरह से मदद की जानी चाहिए। हालांकि ये देखने वाली बात होगी कि सरकार ऐसे में क्या कदम उठाती है,इसका असर कर्मचारियों पर पड़ेगा।