सुल्तानपुर: जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्सन में आ गई। पुलिस ने प्रथम दृष्ट्या प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मामला धम्मौर थाना के बहादुरपुर लौहार दक्षिण गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी ने एक पोस्ट किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो वायरल की थी। जिससे जनमानस में गहरा असंतोष है और भावनाएं कई लोगों की आहत देखी गईं। स्थानीय लोगों की ओर से फोन कर पुलिस अफसरों को सूचना दी गई। इस संदर्भ में हेड कांस्टेबल देव प्रकाश दुबे की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।