सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला ने उसी गांव के एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर वह उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। बीच में लुधियाना पंजाब भी ले गया और जब घर लिवाकर आया तो वहां भी जबरन दुराचार करता रहा। विरोध करने पर मारता पीटता था और दो दिन पूर्व शाम को घर से मारपीट कर निकाल दिया।
पीड़िता ने बताया कि घर से निकाल देने के बाद वह किसी तरह से लंभुआ में मंदिर में रहकर रात गुजारी और जब स्थानीय पुलिस को सूचना दी तो वहां पर मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। न्याय की गुहार लेकर पीड़ित महिला एसपी सुलतानपुर के पास पहुंची। एसपी सुलतानपुर के आदेश के बाद लंभुआ पुलिस ने आरोपी सोमनाथ निवासी जमकुरी थाना कोतवाली लंभुआ जनपद सुल्तानपुर के खिलाफ दुराचार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।