रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर- लम्भुआ– सरकार के फरमान के बावजूद अभी भी लंभुआ क्षेत्र में आवारा मवेशियों की भरमार है, जो खुले में घूम रहे हैं और किसानों की धान की बेहन चौपट कर रहे हैं। गांवों मे तो यह आवारा मवेशी उत्पात मचा ही रहे हैं, तहसील मुख्यालय तथा कोतवाली के पास और हाईवे पर भी इनका उत्पात शुरू है। कभी-कभी तो यह मवेशी आपस में सड़क पर ही लड़ने लगते हैं जिससे आवागमन बाधित हो जाता है और लोग चोटिल हो जाते। अगर कोई इन्हें भगाने के लिए डांटता है तो उसे भी यह मवेशी दौड़ा लेते हैं। लंभुआ क्षेत्र में इन्हीं आवारा मवेशियों के रखरखाव के लिए सरकार के फरमान पर तमाम पशु आश्रय स्थल बने हुए हैं, लेकिन अगर कोई इन्हें पकड़कर पशु आश्रय स्थलों पर ले भी जाता है तो वहां पर मौजूद कर्मी इन्हें रखने से इनकार कर देते हैं।
अभी भी काफी संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं और किसानों की फसलों को चौपट कर रहे हैं, जिसकी शिकायत मुझे मिली है, शीघ्र यह मवेशी पशु आश्रय स्थलों में पहुंचाए जाएंगे।