सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर:लम्भुआ भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के क्रम में एवं जिलाधिकारी सुल्तानपुर के निर्देशानुसार तहसील लम्भुआ स्थित प्राथमिक विद्यालय पर एसडीएम लम्भुआ विधेश एवं तहसीलदार जितेंद्र गौतम के नेतृत्व में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें आयोग द्वारा निर्देशित किया गया कि 1 जनवरी 2020 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्य सभी बीएलओ सुनिश्चित कर लें एवं कार्यक्रम में वोटर हेल्पलाइन का मोबाइल ऐप भी लांच किया गया।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार विजेंद्र उपाध्याय, आर आई रामजनम वर्मा, रामपाल मिश्रा, लेखपाल अरुण सिंह, सुरेश, विजय अग्रहरि प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता मौजूद रहे।