सुल्तानपुर ब्यूरो सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर: विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे क्लीन अप अभियान के तहत 10 हजार रूपये से अधिक विद्युत बिल बकायेदारों से वसूली करने निकली विद्युत विभाग की टीम ने 20 लाख 52 हजार रुपये की वसूली कर राजस्व कोष में जमा करवाये। विद्युत चेकिंग व वसूली में निकली टीम में उपखण्ड अधिकारी टाउन, केएनआई के साथ साथ खण्ड के सभी अवर अभियंता शामिल रहे।
शनिवार को चेकिंग टीम ने शहर के काशीराम कालोनी में 10 हजार से अधिक 47 घरों के विद्युत बिल बकायेदारों का मीटर उखाड़ केबिल काटने की कार्यवाही की गई और साथ ही 67 विद्युत उपभोकताओ को 18 लाख 12 हजार विद्युत बिल बकायेदारों को धारा 3 की नोटिस दी गई। विद्युत विभाग की टीम ने शहर के 3 हजार 489 लोगो को चिन्हित किया है। जिनका बिल 10 हजार से अधिक बकाया है। इन सभी बकायेदारों का विद्युत विभाग द्वारा चयनित 5 टीमें मीटर उखाडने व केबिल काटने का काम करेंगी। विद्युत विभाग की टीम द्वारा मीटर उखाड़े जाने के बाद अगर किसी उपभोक्ता की लाइन बिना बिल भुगतान के जुड़ी पाई गई तो धारा 135/138 के तहत विद्युत विभाग उपभोक्ता पर मुकदमा दर्ज करवायेगा। विद्युत उपभोकताओ से अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम बाल कृष्ण प्रजापति ने अपील भी की है कि अपने विद्युत बिल का भुगतान जल्द करे और जिनके विद्युत भार की कनेक्शन क्षमता कम है और विद्युत का उपयोग भार क्षमता से अधिक कर रहे है, वो अपने भार की क्षमता विद्युत कार्यालय आकर जरूर बढ़वा ले। यदि चेकिंग के दौरान दोषी पाये जाने पर विभागीय नियमानुसार राजस्व निर्धारण की कार्यवाही की जाने की बात कही हैं।