सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर– करंट की चपेट में आने से भैंस की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने पावर हाउस का किया घेराव विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
मौके पर पहुंचे कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने सूझ बूझ से लोगो को समझाकर कोइरीपुर पावर हाउस का घेराव खत्म कराया ।

आक्रोशित भीड़ को समझाने में सफल रहे कोतवाल प्रवीण यादव ।दो घण्टे से घेराव किये थे पीड़ित परिजन के साथ आक्रोशित लोग ।बिजली बिभाग की उदासीनता के चलते हुई घटना ।इसके पहले ही कोइरीपुर में एक जानवर व एक बालक की बिजली से हो चुकी है मौत।