वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लम्भुआ ओवर रेटिंग की शिकायत पर आबकारी निरीक्षक विपिन कुमार यादव ने लंभुआ कस्बे में स्थित शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत के चलते सिविल ड्रेस में कुछ लोगों को शराब लेने के लिए भेजकर जांच कराई तथा कर्मचारी एवं दुकान पर शराब लेने के लिए आए लोगों से पूछताछ की और स्टॉक रजिस्टर की भी जांच पड़ताल की।
दुकान में गंदगी देख कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि आसपास और दुकान में कहीं भी गंदगी नहीं होनी चाहिए। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि अगर किसी भी दुकान पर ओवर रेटिंग की शिकायत मिली तो उस दुकान संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।