सुल्तानपुर से सुनील राठौर की रिपोर्ट
सुल्तानपुर।जिले में अंकुर फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। रक्तदान दान-महादान शिविर का उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूनम सिंह ने किया।
शुक्रवार को न्यायाधीश पूनम सिंह ने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हजारों से लोग दुघर्टना का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ज्यादातर मरीजों को अस्पताल में रक्त की ज्यादा जरूरत होती है। जरूरतमंद मरीज को एक इंसान रक्तदान के जरिये जिंदगी देता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीबी सिंह, डॉ सुभाष, डॉ सुधाकर सिंह, डॉ शालिनी पाण्डेय, पीएलवी सतीश पांडेय, अभिषेक सिंह समेत दर्जनों ब्लड डोनेट (रक्तदान) करने वाले समाजसेवी मौजूद रहे।