रिपोर्ट-वाजिद हुसैन
सुलतानपुर लम्भुआ बुधवार से शुरू हो रहे सावन माह के ऐन पहले जिले के प्रसिद्ध बाबा जनवारीनाथ धाम में संस्था के सदस्यों ने श्रमदान किया। जलाभिषेक के लिए मौजूद ताम्रपात्र समेत मन्दिर की सफाई भी की।
बाबा जनवारीनाथ धाम सेवा संस्थान के सदस्यों की मंगलवार को धाम परिसर में एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता रणवीर सिंह ने की। बैठक में सावन माह में धाम परिसर में होने वाले कार्यक्रम पर विचार किया गया। पर्यटन विभाग से बने धर्मशाला को मुख्य गेट से सुसज्जित करने पर सहमति बनी। इसके अलावा मन्दिर में जलाभिषेक के लिए रखे गए ताम्रपात्र को साफ किया गया। मुख्य गर्भ गृह के बाहर बरामदे को साफ करके ताम्रपात्र को रखा गया। इस मौके पर सतीश सिंह, कुलदीप पाण्डेय, जितेन्द्र तिवारी, सतीश सिंह, प्रमोद मिश्र, केदार नाथ दूबे, रामकेश सिंह, शिवम बरनवाल, कौशल दास जी महाराज, राजगिरि जी महाराज, रिंकू आदि मौजूद रहे।
21 को होगी परिसर की सफाई व पौधरोपण
लम्भुआ। आगामी 21 जुलाई को बाबा धाम परिसर की सफाई व पौधरोपण का कार्यक्रम तय किया गया है। संस्थान के अध्यक्ष रणवीर सिंह ने बताया कि सुबह सात बजे से सफाई की जाएगी। साथ ही पौधरोपण भी किया जाएगा।