वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित श्रीरामपुर से गारवपुर नहर तक सड़क का निर्माण हो रहा है। निर्माणाधीन सड़क में ग्रामीणों ने मानक के विपरीत कार्य करने का आरोप लगाते हुए बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क तो बनवाई जा रही है लेकिन सड़क बनने के बाद भी उसमें बड़ी-बड़ी गिट्टी ऊपर ही दिखाई पड़ रही है। गिट्टी को ठीक से रोलर द्वारा बैठाया नहीं गया है। मानक के अनुरूप कार्य ना होने से शीघ्र निर्माणाधीन सड़क टूटने लगेगी, जिससे आवागमन में लोगों को फिर से परेशानी उठानी पड़ेगी।
इससे पहले सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए थे जिस कारण ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था और अब सड़क का निर्माण तो हो रहा है लेकिन वह भी ठीक तरीके से नहीं। ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क मानक के अनुरूप नहीं बनती है तो ज्यादा दिन नहीं चलती है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण कराए जाने के लिए जिम्मेदार विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।