वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सड़कें बदहाल, राहगीर बेहाल पर जिम्मेदारों को नहीं है ख्याल।
अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही किठौली गारापुर सड़क।
सुलतानपुर. लम्भुआ क्षेत्र में स्थित किठौली से गारवपुर मार्ग को जोड़ने वाली सड़क अपने दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। कदम कदम पर गड्ढे व उखड़ी गिट्टियां इसकी बदहाली की दास्तां बयां करने के लिए काफी है। प्रतिदिन इस इस मार्ग पर लोगों और छात्रो का आना जाना लगा रहता है। बावजूद इस सड़क के मुद्दे पर विभाग व जनप्रतिनिधि खामोश हैं। इनकी खामोशी का फायदा अफसर उठा रहे हैं। अधिकारी लापरवाह हो गए हैं और सड़क की दुर्दशा से जनता बेहाल हैं। इस सड़क पर चलना राहगीरों के लिए बड़ा दुरूह है। दिन के उजाले में तो लोग किसी तरह अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं। लेकिन शाम होते ही रात के अंधेरे में इस पर चलना खतरे से खाली नहीं रहता है। ग्रामीणों ने शीघ्र सड़क का निर्माण कराए जाने की मांग की है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि शेख सड़क निर्माण का काम प्रारंभ होगा।