सुल्तानपुर: रोडवेज परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार का बड़ा आरोप लगा है।संविदाकर्मी चालकों की ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है।
रिश्वत न देने वालों को ड्यूटी न देने और वर्कशॉप में दौड़ाने की धमकी भी दी जाती है। अक्षम चालक शेषचन्द्र मिश्रा पर आरोप है कि इस गोरखधंधे को अंजाम देते हैं। एआरएम रोडवेज सुरेंद्र नाथ पाण्डेय को अक्षम बताता है अपना करीबी।
ऐसे मठाधीश अधिकारी और कर्मचारी विभाग की लगातार किरकिरी करवा रहे हैं। सुल्तानपुर डिपो के संविदा चालक लगातार परेशान हैं।
योगी सरकार के भ्रष्टाचार मुक्त यूपी को ऐसे ही लोग पलीता लगा रहे हैं। ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कब होगी कार्यवाही।