सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत। शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस।
पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
सुलतानपुर: लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर गांव के निकट लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। घटना में शामिल वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब से कुछ कागजात मिले, जिससे पता चला कि मृतक युवक का नाम रवि कुमार गुप्ता ग्राम व थाना गोपीगंज जनपद भदोही का निवासी था। पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा जा रहा है। घटना में शामिल वाहन की तलाश की जा रही है।