रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर-लंभुआ: कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर बेलडाड़ी के पास जीप की टक्कर से सवारी भरा ऑटो पलट गया। जिसमें 3 महिलाओं समेत एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
मदाफरपुर जनपद प्रतापगढ़ से ऑटो में बैठ कर कुछ लोग शिवगढ़ बाजार आ रहे थे, लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के कैथापुर बेलडाड़ी गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जीप चालक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटो पलट गया। ऑटो के पलटने से शिवगढ़ निवासी रेनू सरोज, मठिया निवासी रामदुलारी, एक अन्य महिला समेत बेलडाड़ी निवासी श्रीराम विश्वकर्मा उम्र 58 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग श्री विश्वकर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी और बुजुर्ग केशव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।