सुल्तानपुर: जिले में रेलवे ट्रैक पार कर रहे कन्हैयालाल निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे और मालगाड़ी आ गई जिसकी चपेट में आ गए और मौत हो गई। सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस व कोतवाली नगर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली नगर के रतनपुर के एन आई के पास की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।