सुल्तानपुर से वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर: मुगलसराय मालगाड़ी लेकर जा रहे रेलवे गार्ड के ऊपर रास्ते में लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया रेलवे स्टेशन के निकट गार्ड रूम का लोहे का गेट अचानक ऊपर गिर पड़ा। गार्ड गेट के नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होता देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे गार्ड के आने के बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की गई।
सुलतानपुर जनपद के कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र में स्थित कलखुरा निवासी रेलवे गार्ड रमेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी के साथ सुलतानपुर से मुगलसराय जा रहे थे। मालगाड़ी लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के भदैया रेलवे स्टेशन के निकट पहुंची ही थी की गार्ड रूम में लगा लोहे का गेट गार्ड के ऊपर गिर पड़ा, गार्ड गेट के नीचे दब कर बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना के बाद लंभुआ रेलवे स्टेशन पर उनके ऊपर से गेट हटाकर उन्हें मालगाड़ी से नीचे उतारा गया और सीएचसी लंभुआ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर दूसरे गार्ड के आने के बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की गई। अगर मालगाड़ी चलने से पहले उसको ठीक तरीके से कर्मचारियों द्वारा निरीक्षण किया गया होता तो इतनी बड़ी दुर्घटना ना होती। इस घटना से साफ जाहिर होता है कि रेलवे विभाग के कर्मचारी कितनी लापरवाही करते हैं।