सुल्तानपुर: लोगों की बाईक चुराने और एटीएम की अदला बदली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की 3 बाइक और 6 एटीएम बरामद किया है।
हलांकि मौका पाकर एक चोर भाग निकला। दिलचस्प बात तो है पकड़े गये चार चोरो में से 3 जौनपुर जिले के जबकि एक सुल्तानपुर जिले का रहने वाला है।मामला कोतवाली नगर के लोहरमऊ क्रासिंग के पास का। जहाँ नगर कोतवाली पुलिस को मुखबिर जरिये सूचना मिली कि कुछ शातिर लोग संदिग्ध अवस्था में खड़े हुये हैं। जिस पर तत्परता दिखाते हुये पुलिस ने चार चोरों को धर दबोचा। हलांकि मौके का फायदा उठाकर एक चोर भाग लिया।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की 3 बाइक और ग्राहकों से अदला बदली कर 6 एटीएम कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस की माने तो ये चोर मौका देख कर लोगो की बाइक उड़ा लेते थे,इसके अलावा ये अपने कई साथियों के साथ एटीएम परिसर में घुसते थे और भोले भाले लोगों का एटीएम बदल देते थे। पकडे गये चार में तीन चोर विजय , सत्येंद्र और संतोष जौनपुर जिले के जबकि अंकित सुल्तानपुर के करौंदीकला थानाक्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल इनके पकडे जाने के पास पुलिस ने राहत की सांस ली है।