वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
सुलतानपुर लम्भुआ: मुहर्रम के त्यौहार के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बीडीसी की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के चौकिया निवासी बीडीसी प्रतीक उर्फ शेरू सिंह की 10 सितंबर की शाम गांव के किनारे स्थित एक बाग में पेड़ की डाल से लटकी लाश मिली थी। उसके गले में फांसी का फंदा कसा था। घर वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली लंभुआ में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल श्याम नारायण पांडे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में आत्महत्या करने की रिपोर्ट आई थी। जांच के बाद पता चला की अंबेडकरनगर निवासी सरफराज से बीडीसी ने किसी काम से एक लाख 17 हजार रुपया लिया था।
जिसको बार-बार मांगने के बाद भी बीडीसी ने वापस नहीं किया। आरोपी बार-बार बीडीसी को मुकदमा दर्ज कराने की बात को लेकर धमकाता था और परेशान करता था। इसी बात से परेशान होकर दबाव में आकर बीडीसी ने आत्महत्या कर ली। बीडीसी को आत्महत्या करने के लिए उकसाने के आरोप में आरोपी सरफराज को गिरफ्तार कर लिया गया और जेल भेज दिया गया।