रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर: लंभुआ में पानी निकासी की समस्या तथा फोरलेन के निर्माण में बधूपुर रोड बंद करने के मामले को लेकर व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और तत्काल समस्या के निस्तारण की मांग की।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष जयशंकर त्रिपाठी ने एसडीएम को अवगत करवाया की लंभुआ कस्बे में कई वर्षों से पानी निकासी की समस्या जस की तस बनी हुई है, नालियां चोक हैं, बरसात में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। व्यापारी नेता श्री त्रिपाठी ने अवगत करवाया की फोरलेन के निर्माण में बधूपुर रोड बंद करना चाहते हैं, उसके बंद होने से सैकड़ों गांवों के लोगों का रास्ता बंद हो जाएगा। एसडीएम राजेश सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।