वाजिद हुसैन की- रिपोर्ट
लंभुआ/ सुलतानपुर: स्कूल से घर वापस आ रही छात्रा के साथ रास्ते में शोहदों ने छेड़खानी की, इतना ही नहीं शोहदों की हिम्मत देखिए जब छात्रा के साथ पिता पुलिस को तहरीर देने आ रहा था तब जान से मारने की धमकी भी दी। तारी लेकर पुलिस जांच शुरू कर दी।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की छात्रा ज्ञानीपुर मदरसे में पढ़कर दिन में तीन बजे घर वापस आ रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे दो शोहदे छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने लगे, जिससे वह परेशान होकर चिल्लाई। उसी समय मौके पर पहुंची एक महिला ने छात्रा को बचाया। तब शोहदे फरार हो गए। पीड़ित छात्रा के पिता को सूचना मिलते ही वह जब छात्रा के साथ पुलिस को तहरीर देने आ रहा था, आरोप है की उक्त दोनों लोग उसे जान से मारने की धमकी भी दिए। सरेराह छात्रा के साथ हुए छेड़खानी व जान से मारने की धमकी से उसका परिवार सहमा हुआ है। कोतवाल श्याम नारायण पांडे ने बताया कि पीड़ित छात्रा के पिता ने तहरीर दी है, जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी।