वाजिद हुसैन की रिपोर्ट
लंभुआ/ सुलतानपुर: एक महीना पूर्व शटडाउन लेकर लाइन बनाते समय उपकेंद्र कर्मी द्वारा लाइन चालू कर देने से संविदा कर्मी लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया था। इलाज के बाद आरोपी उपकेंद्र कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए दर-दर भटक रहा है। पीड़ित लाइनमैन एसपी से न्याय की गुहार की है।
लंभुआ क्षेत्र में स्थित पांडेपुर विद्युत उपकेंद्र पर राम बदन संविदा कर्मी लाइनमैन के रूप में लाइन बनाने का काम करता है। आरोप है कि 28 अगस्त को जब वह गोपालापुर गांव में उप केंद्र पर मौजूद कर्मी संजय पांडे से फोन द्वारा शटडाउन लेकर लाइन बना रहा था, तभी उपकेंद्र से लाइन चालू कर दी गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। कई दिनों तक संविदा कर्मी लाइनमैन का अस्पताल में इलाज चला।
आरोप है कि दवा इलाज के बाद जब वह आरोपी उपकेंद्र कर्मी के खिलाफ लंभुआ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया। तो लंभुआ पुलिस उसका मुकदमा दर्ज नहीं की। मजबूर होकर पीड़ित लाइनमैन एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार की है।