सुलतानपुर: सांसद मेनका सांसद गांधी के प्रयास से सुलतानपुर- जफराबाद रेल लाइन पर बन्द मानव रहित क्रासिंग 67 – सी के पश्चिम रेल अंडर ब्रिज का निर्माण अनुमानित लागत 3.5 करोड़ रूपये से शीघ्र ही होगा।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद मेनका संजय गांधी ने 29 जून को तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर संसदीय क्षेत्र सुलतानपुर में बन्द मानव रहित क्रासिंग 67- सी , रमऊ का पुरवा, ग्राम पंचायत पूरे बाघराय में अण्डर पास के शीघ्र निर्माण कराये जाने का अनुरोध किया था।
तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने 29 जून को सांसद को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि आपका पत्र आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित निदेशालय को भेज दिया है। 7 मई 2021 को डीआरएम नार्दन रेलवे , लखनऊ द्वारा 67- सी पर अण्डर ब्रिज निर्माण के लिए 3.5 करोड़ का एस्टीमेट बनाकर मुख्य अभियंता (आरओबी ) नार्दन रेलवे बड़ौदा हाऊस , नई दिल्ली को भेज दिया है।आपको बतादे स्थानीय निवासी रिटायर्ड फौजी सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बन्द फाटक संख्या 67-सी पर अण्डर पास निर्माण हेतु सांसद मेनका संजय गांधी सहित रेलवे के अधिकारियों से कई बार संपर्क किया है।सुरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि 67-सी पर अण्डर पास निर्माण से रमऊ का पुरवा, पूरे बाघराय, भर्थीपुर, लाखीपुर सहित आधे दर्जन गांवो और 5 हजार आबादी को फायदा मिलेगा।