सुल्तानपुर से वाज़िद हुसैन की रिपोर्ट
सुल्तानपुर-)भाजपा सांसद मेनका गांधी के सलाहकार की मीटिंग के दौरान दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट ।लाठी-डंडे व ईंट से हुआ एक दूसरे पर हमला ।दोनों पक्षो से कई लोग बुरी तरह ज़ख्मी। चांदा थाना क्षेत्र स्थित तमरसेपुर गांव में खुली बैठक के दौरान हुई मारपीट । सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई,जिसमे प्रथम पक्ष के मनीष शुक्ला पुत्र गिरजा शंकर(25) व विनय कुमार पुत्र विश्वनाथ(65) घायल हो गए।
दूसरे पक्ष के सुरेश ओझा (62)पुत्र जमुना प्रसाद घायल है। दोनों पक्षों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।
घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा।हाई कमान तक पहुँची बात।