तिलोई: अरियावां ग्राम पंचायत में खुली बैठक संपन्न हुई बताते चले की तहसील तिलोई के ग्राम सभा अरियावा मे आज पंचायत भवन पर खुली बैठक ।
ग्राम प्रधान हफीजुल निशा के अध्यक्षता मे जिसने पंचायत सिक्रेटरी अमित कुमार रावत व पंचायत मंत्री विजय कुमार एव प्रधान प्रतिनिधि इशरार अहमद के रूप मे मौजूद होते हुये हुई है । ग्राम सभा के सैकड़ों लोगो के सामने कार्य के बारे मे जानकारी लेते हुए। ग्रामीणो से कई विषय पर चर्चा की है। यही नही लोगों को किये गये कार्य व सरकारी योजनाओं के तहत हर योजना की जानकारी दी है।